महाराष्ट्र की राजनीति में आ रहा भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा। अब एक नया मोड़ आया है जब सरकार चला रही शिंदे शिवसेना और बीजेपी ही आपस में भिड़ गयी हैं। वो भी गृहमंत्री अमित शाह के नांदेड़ के दौरे के अगले ही दिन। इससे सवाल ये भी उठने लगा है कि क्या शाह को ये सब पता है और वो उसे होने दे रहे हैं?
महाराष्ट्र सरकार के विज्ञापन से खलबली; शिंदे शिवसेना और बीजेपी भिड़ीं?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Jun, 2023

संदीप सोनवलकर
क्या महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है? यदि ऐसा है तो क्या देवेंद्र फडणवीस को दरकिनार किया जा रहा है? जानिए, आख़िर शिंदे सरकार में चल क्या रहा है।
असल में अब शिंदे सरकार ने राज्य के सभी अख़बारों में एक विज्ञापन देकर कहा है कि राष्ट्र में मोदी और महाराष्ट्र में शिंदे। इसी विज्ञापन में दावा किया गया है कि राज्य में एक सर्वे कराया गया जिसमें सामने आया है कि भाजपा को 30.2 प्रतिशत लोग और शिंदे शिवसेना को 16.2 प्रतिशत यानी कुल मिलाकर इस गठबंधन सरकार को 46.4 फीसदी लोग पसंद करते हैं।
संदीप सोनवलकर
लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं
No stories available