"Bharat Gogawale has been appointed as the Chief Whip of Shiv Sena Legislative Party. So, the order issued by Sunil Prabhu, regarding the Legislative Party meeting this evening is illegal," tweets Shiv Sena's Eknath Shinde pic.twitter.com/P0lCElP3F1
— ANI (@ANI) June 22, 2022
महाराष्ट्र में अब सत्ता संघर्ष तेज हो गया है। एकनाथ शिंदे ने अपने चीफ व्हिप की घोषणा कर दी है। इसका अर्थ यह है कि शिवसेना विभाजित हो गई है। इसका तकनीकी मतलब यह है कि एकनाथ शिंदे अब खुद को शिवसेना विधायक दल का नेता बताते हुए बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शिंदे ने कहा है कि उद्धव ठाकरे द्वारा बुधवार शाम 5 बजे बुलाई गई बैठक अवैध है।
एकनाथ शिंदे ने भरत गोगावले को शिवसेना विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है। इसलिए, बुधवार शाम विधायक दल की बैठक के संबंध में सुनील प्रभु द्वारा जारी आदेश अवैध है। यह बात शिंदे ने ट्वीट में कही।
अपनी राय बतायें