बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में अन्य बातों के अलावा विनायक दामोदर सावरकर को 'भारत रत्न' दिलाने का वादा किया है। बीजेपी लंबे समय से उन्हें 'भारत रत्न' दिलाने की माँग करती रही है, लेकिन यह पहली बार है कि इसके लिए चुनावी घोषणा पत्र में जगह दी गई है।