बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में अन्य बातों के अलावा विनायक दामोदर सावरकर को 'भारत रत्न' दिलाने का वादा किया है। बीजेपी लंबे समय से उन्हें 'भारत रत्न' दिलाने की माँग करती रही है, लेकिन यह पहली बार है कि इसके लिए चुनावी घोषणा पत्र में जगह दी गई है।
बीजेपी के संकल्प पत्र में सावरकर को 'भारत रत्न' दिलाने का वादा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 15 Oct, 2019
बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में अन्य बातों के अलावा विनायक दामोदर सावरकर को 'भारत रत्न' दिलाने का वादा किया गया है।

घोषणा पत्र में सावरकर को 'भारत रत्न' दिए जाने का ज़िक्र करने का मतलब है कि बीजेपी इसके लिए केंद्र सरकार से सिफ़ारिश करेगी।
बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है। इस संकल्प पत्र में कई लोकलुभावन चुनावी वादे किए गए हैं। इसमें पार्टी ने किसानों और युवाओं को लुभाने की कोशिश की है। इसमें एक करोड़ नौकरियाँ देने का वादा किया गया है। महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने की भी घोषणा की गई है। हर बेघर को मकान देने की बात भी की गई है। संकल्प पत्र में बीजेपी ने स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी ज़ोर दिया है।