महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कहर ने न सिर्फ़ नागरिकों की सेहत, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मुसीबत में डाल दिया है। पिछले कई हफ्तों से राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया भी पूरी तरह से नहीं कर पा रही है। इसका नतीजा यह हुआ है कि सरकार की तिजोरी अब खाली होने लगी है। इसका भी भरोसा नहीं है कि केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाला जीएसटी का रिटर्न कब मिलेगा। पिछले दो महीने से जीएसटी को लेकर मुख्यमंत्री ने कई बार प्रधानमंत्री को इस बारे में बताया तथा पत्र भी लिखा है, लेकिन अभी भी बहुत बड़ी राशि बाक़ी है। ऐसे में सरकार के समक्ष यह सवाल खड़ा हो गया है कि वह अपने कर्मचारियों की तनख्वाह कैसे दे।
कोरोना: महाराष्ट्र में आर्थिक हालात इतने ख़राब कि कर्मचारियों को वेतन का संकट!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 3 Jul, 2020

महाराष्ट्र में अर्थव्यवस्था पर कोरोना का असर कितना ज़्यादा है इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र में सैलरी संकट गहराने की आशंका है।