महाराष्ट्र में फिर से रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। गुरुवार को एक दिन में ही 35 हज़ार 952 संक्रमण के मामले आए। 24 घंटे में 111 लोगों की मौतें हुई हैं। राज्य में एक दिन पहले ही 31 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए थे। मुंबई में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन 5 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए। राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर है और यह पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से फैल रहा है। जब पहली लहर आई थी तो एक दिन में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले पिछले साल 11 सितंबर को आए थे और तब 24 हज़ार 886 संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किए गए थे। यानी इस बार अब तक ही डेढ़ गुना ज़्यादा मामले आ चुके हैं।