loader

कर्ज तले दबे महाराष्ट्र में चुनाव से पहले कौन कर रहा है 'रेवड़ी' राजनीति?

महाराष्ट्र में आप यदि राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी घोषणाओं से बम-बम हैं तो राज्य की आर्थिक हालत भी देख लीजिए। पहले से राज्य ने जो कर्ज ले रखे हैं उसको भुगतान करने का समय आ गया है और सात साल में पौने तीन लाख करोड़ रुपये चुकाने होंगे। लेकिन यदि इन कर्ज को चुकाने से पहले ही ऐसी घोषणाएँ कर दी जाएँ कि देश का खजाना ही खाली हो जाए तो भुगतान कहाँ से होगा? कहीं ऐसी तो नौबत नहीं आ जाएगी कि और कर्ज ही लेना पड़ जाए?

राज्य में राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी घोषणाओं के रूप में 'रेवड़ियाँ' बाँटे जाने से कुछ हफ़्ते पहले ही भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी सीएजी ने राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर जो रिपोर्ट दी है वह चेताने वाली है। 14 मई को आख़िरी वित्तीय वर्ष के लिए सीएजी की राज्य वित्त लेखा परीक्षा रिपोर्ट एकनाथ शिंदे सरकार को दी गई और इसे 12 जुलाई को विधानसभा में पेश किया गया।

ताज़ा ख़बरें

सीएजी ने रिपोर्ट में कहा है कि महाराष्ट्र के बकाये कर्ज का 59.54% हिस्सा 2030 तक चुकाया जाना है। पहले के ये कर्ज नयी सरकार के लिए सिर दर्द बनने वाले हैं क्योंकि इससे सरकार की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा। द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़ रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में महाराष्ट्र की बकाया देनदारियाँ 6.61 लाख करोड़ रुपये या उसके सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 18.73% थीं, जिनमें से 80% (5.32 लाख करोड़ रुपये) सार्वजनिक ऋण था। 5.33 लाख करोड़ रुपये के कुल बकाये सार्वजनिक ऋण में से 4.62 लाख करोड़ रुपये की भुगतान करने की आख़िरी तारीख़ के बारे में जानकारी उपलब्ध है।

इससे संकेत मिलता है कि कुल बकाया सार्वजनिक ऋण का 59.54 प्रतिशत यानी 2,75,650.4 करोड़ रुपये अगले सात वर्षों के भीतर चुकाया जाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सरकार को एक अच्छी तरह तैयार की गई उधार चुकौती रणनीति पर काम करना होगा। इतना ही नहीं, सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को अपने कर और गैर-कर राजस्व संसाधनों को बढ़ाना होगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि राज्य को अगले तीन वित्तीय वर्षों में यानी 2025-26 तक 94,845.35 करोड़ रुपये के बाजार ऋण चुकाने होंगे और 83,453.17 करोड़ रुपये का ब्याज देना होगा।

राज्य के खजाने पर बढ़ते कर्ज के बोझ को उजागर करते हुए सीएजी ने कहा है, 'राज्य सरकार का आंतरिक कर्ज 2018-19 में 25,686.29 करोड़ रुपये से 51,650.66 करोड़ रुपये (201.08 प्रतिशत) बढ़कर 2022-23 में 77,336.95 करोड़ रुपये हो गया। 2022-23 के दौरान आंतरिक ऋण पर ब्याज के रूप में 36,634.32 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इसके अलावा, 2022-23 के दौरान उठाए गए आंतरिक ऋण का 47 प्रतिशत पहले के कर्ज के पुनर्भुगतान के लिए उपयोग किया गया, जबकि 2021-22 में यह 48 प्रतिशत था।'

कुल मिलाकर राज्य की हालत ऐसी है कि कर्ज और इस पर आए ब्याज को चुकाने के लिए भी राज्य सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है। तो सरकार अपनी आमदनी कैसे बढ़ाएगी? वह भी तब जब चुनाव के मौसम में रेवड़ियाँ बाँटी जा रही हैं?
23 नवंबर के बाद आने वाली नई सरकार के लिए सीएजी ऑडिट की रिपोर्ट काफ़ी अहम है क्योंकि ऋण चुकौती की देनदारी के कारण उसके पास अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए बहुत कम राजकोषीय गुंजाइश बचेगी।
महाराष्ट्र से और ख़बरें

20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महायुती और महा विकास अघाड़ी यानी एमवीए गठबंधन द्वारा की गई घोषणाओं से राज्य के खजाने पर और दबाव पड़ सकता है। 

कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एसपी) वाले विपक्षी एमवीए गठबंधन की पांच गारंटी में महिलाओं के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और मुफ्त बस यात्रा, 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋण की माफी और बेरोजगार युवाओं के लिए 4,000 रुपये की मासिक सहायता शामिल है। 

शिवसेना, भाजपा और राकांपा के सत्तारूढ़ गठबंधन वाली महायुती ने कृषि ऋण माफी के अलावा माझी लाड़की बहन योजना के तहत मासिक भुगतान मौजूदा 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने और किसानों के लिए नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना के तहत राशि 12,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह करने का वादा किया है।

ख़ास ख़बरें

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ मतदाताओं में से 4.7 करोड़ महिलाएँ हैं और महायुती सरकार का लक्ष्य उनमें से 2.5 करोड़ को लाड़की बहन योजना के तहत कवर करना है। मासिक भुगतान में वृद्धि के साथ, राज्य सरकार को उन्हें कवर करने के लिए सालाना 63,000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। यह 2.5 करोड़ महिलाओं को कवर करने के लिए 45,000 करोड़ रुपये की मौजूदा अनुमानित राशि की तुलना में 40% की वृद्धि होगी।

महिलाओं के लिए एमवीए की प्रस्तावित नकद योजना के लिए वार्षिक बजटीय आवश्यकता और भी अधिक होगी। 3,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से, 2.5 करोड़ महिलाओं को कवर करने के लिए आवश्यक वार्षिक बजटीय परिव्यय 90,000 करोड़ रुपये होगा। यदि ऐसा होता है, तो इस योजना के लिए वार्षिक आवंटन मनरेगा और केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अधिक होगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें