महाराष्ट्र में लगातार सियासी तूफान बना हुआ है। शिवसेना के तीन और बागी विधायक असम के गुवाहाटी पहुंच गए हैं। एकनाथ शिंदे के गुट का कहना है कि इस वक्त उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है जिनमें से 42 विधायक शिवसेना के हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मुंबई पहुंच गई हैं और उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात की है।