शिवसेना में आए सियासी तूफान की वजह से महा विकास आघाडी सरकार को जाना पड़ा। लेकिन अब अगली जंग शिवसेना पर कब्जे को लेकर हो सकती है। बागी विधायकों का खेमा इसके संकेत दे चुका है।
शिंदे-उद्धव गुट में शिवसेना पर कब्जे को लेकर होगी जंग!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 30 Jun, 2022
महाराष्ट्र में शिवसेना में हुई बग़ावत के बाद सवाल यह है कि पार्टी का बॉस कौन होगा। क्या एकनाथ शिंदे गुट ठाकरे कैंप पर हावी हो जाएगा?

ठाणे से आने वाले एकनाथ शिंदे पुराने शिवसैनिक हैं और वह उन आनंद दिघे के राजनीतिक शिष्य हैं जिनके होते हुए बालासाहेब ठाकरे भी ठाणे में शिवसेना के काम में दखल नहीं देते थे। पार्टी में हुई बगावत के बाद एकनाथ शिंदे ने दिखाया है कि वह कितने ताकतवर हैं।
55 विधायकों वाली शिवसेना में 39 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं। शिंदे ने बार-बार कहा है कि वे सभी लोग बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे ले जाने का काम करेंगे और वे शिवसेना में ही रहेंगे। क्योंकि ऐसी चर्चा थी कि वे किसी दूसरे राजनीतिक दल में जा सकते हैं।