महाराष्ट्र में शिवसेना और महा विकास आघाडी सरकार का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। एकनाथ शिंदे गुट का दावा है कि शिवसेना के तीन और विधायक गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में पहुंच गए हैं। शिवसेना के बागी और निर्दलीय विधायक पहले से ही इस होटल में ठहरे हुए हैं। ऐसे में एकनाथ शिंदे का गुट दल बदल कानून से बचने के लिए जरूरी 37 विधायकों के आंकड़े तक पहुंच रहा है।
शिंदे गुट का तीन और विधायकों के समर्थन का दावा, मुसीबत में उद्धव
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Jun, 2022
बड़ी संख्या में शिवसेना के विधायकों की बगावत के बाद क्या महा विकास आघाडी सरकार के पास बहुमत में रहने के लिए जरूरी विधायकों का आंकड़ा रहेगा?

हालांकि एकनाथ शिंदे न्यूज़ चैनलों से बातचीत में उनके साथ 46 विधायकों के समर्थन का दावा कर चुके हैं। एकनाथ शिंदे के मुताबिक इसमें से 40 विधायक शिवसेना के हैं जबकि छह विधायक निर्दलीय हैं।
यह साफ है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे लगभग अकेले पड़ गए हैं।