महाराष्ट्र में शिवसेना और महा विकास आघाडी सरकार का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। एकनाथ शिंदे गुट का दावा है कि शिवसेना के तीन और विधायक गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में पहुंच गए हैं। शिवसेना के बागी और निर्दलीय विधायक पहले से ही इस होटल में ठहरे हुए हैं। ऐसे में एकनाथ शिंदे का गुट दल बदल कानून से बचने के लिए जरूरी 37 विधायकों के आंकड़े तक पहुंच रहा है।