महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के प्रमुख किरदार और ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे बुधवार सुबह पार्टी के अन्य विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंच गए। शिंदे ने एनडीटीवी से बातचीत में 46 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। इसमें शिवसेना के 40 और 6 निर्दलीय विधायक हैं। एकनाथ शिंदे ने किसी भी अन्य दल में शामिल होने की संभावना से इनकार किया है।