बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि महाराष्ट्र के बाद झारखंड, राजस्थान और बंगाल का नंबर आएगा। बता दें कि यह तीनों ही राज्य गैर बीजेपी शासित राज्य हैं।
महाराष्ट्र के बाद आएगा झारखंड, राजस्थान और बंगाल का नंबर: शुभेंदु
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 Jun, 2022
बीते दिनों में हुए कई वाकयों के बाद यह कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र में पैदा हुए सियासी संकट के पीछे बीजेपी है और उसके नेता खुलकर इसे स्वीकार भी कर रहे हैं।

झारखंड और राजस्थान में ऑपरेशन लोटस के द्वारा यहां की सरकारों को गिराए जाने की कोशिशों के आरोप बीजेपी पर लगते रहे हैं। जबकि बंगाल में ममता बनर्जी के पास प्रचंड बहुमत है और वहां ऐसा होना लगभग नामुमकिन है।
शुभेंदु अधिकारी टीएमसी में थे लेकिन बीते साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था।