इंडिया गठबंधन की सीटें यूपी, दिल्ली जैसे राज्यों के बाद अब महाराष्ट्र में भी तय हो गयी हैं। रिपोर्ट है कि राज्य में महाविकास आघाडी के सहयोगियों ने सीट बँटवारे पर सहमति दे दी है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
महाराष्ट्र में विपक्षी इंडिया गठबंधन में सीट बँटवारा तय, जानें कैसे बनी बात
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 1 Mar, 2024
महाराष्ट्र में विपक्षी इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर बँटवारा हो गया है। जानिए, आख़िर कितने पर बात बनी है और कब तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा होगी।

रिपोर्ट है कि महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट-शेयरिंग की औपचारिक घोषणा 48 घंटों के भीतर होने की संभावना है। औपचारिक घोषणा से पहले मीडिया रिपोर्टों में जो ख़बर आई है उसके अनुसार उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना सबसे ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट राज्य की 48 सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ेगा। कांग्रेस 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी इकाई अन्य 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। रिपोर्ट है कि वंचित बहुजन आघाड़ी को उद्धव की शिवसेना (यूबीटी) के हिस्से से दो सीटें मिलेंगी और एक स्वतंत्र राजू शेट्टी को पवार के संगठन का समर्थन प्राप्त होगा।