महाराष्ट्र में संकट बरकरार है। यह साफ है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के पास पूरे विधायक नहीं हैं। उनके पास करीब 22 विधायक सूरत के होटल में हैं। शिंदे को अभी 16 विधायक और चाहिए, ताकि 37 विधायक होने पर दल बदल कानून लागू न हो सके। तभी वो बीजेपी से समझौता करके उद्धव की सरकार गिरा सकते हैं। इसलिए शिंदे किसी बाहरी मदद का इंतजार कर रहे हैं। यह काम बिना बीजेपी की मदद के नहीं होता है। मंगलवार को पूरा दिन गुजर जाने के बावजूद बीजेपी ने अभी सरकार गिराने और अपनी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। शिंदे के पास अगर 37 शिवसेना विधायक होते तो मंगलवार को ही दावा पेश कर दिया गया होता।