महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में सोमवार देर रात को सात और मरीजों की मौत हो गई। इसमें से चार बच्चे थे। इस अस्पताल में 48 घंटे में 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। पहले 24 घंटे में 24 मौतों के बाद सोमवार को यह मामला पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आया था। इसके बाद भी मौतों का सिलसिला नहीं रुका। मरने वाले 31 मरीजों में से 16 शिशु या बच्चे थे।