महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव में पेंच फंस गया है। महाराष्ट्र की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में मतगणना से ठीक पहले कांग्रेस ने बीजेपी के दो उम्मीदवारों के वोट को निरस्त करने की मांग महाराष्ट्र चुनाव आयोग से की थी। हालांकि महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस ने अब केंद्रीय चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि बीजेपी के दो विधायकों लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक के वोट को अवैध करने की मांग की थी।