महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को मंगलवार को इस्तीफा देना पड़ा। बीड में एक सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद मुंडे विवादों में चल रहे थे। मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को मामले में आरोपी बनाया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार देर रात को डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार, अन्य वरिष्ठ एनसीपी नेताओं के साथ बैठक की। दरअसल, सोमवार को ही सोशल मीडिया पर मसजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो वायरल हो गये थे। इसके बाद मुख्यमंत्री के सामने उनसे इस्तीफा मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। मुख्यमंत्री ने धनंजय मुंडे का इस्तीफा राज्यपाल के पास भेज दिया है।