loader
अजीत पवार

महाराष्ट्रः महायुति बिखरने के कगार पर, क्या अजीत पवार वीबीए से गठबंधन करेंगे?

महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाला कुनबा महायुति बिखरने के कगार पर पहुंच गया है। अजीत पवार वाली एनसीपी के एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता अमोल मितकारी का कहना है कि अगला राज्य विधानसभा चुनाव महायुति के दल अलग-अलग लड़ सकते हैं। साथ ही उन्होंने प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी से गठबंधन का संकेत दिया है। 
लोकसभा चुनाव में करारी हार से भाजपा बहुत आहत महसूस कर रही है और विधानसभा चुनाव से पहले वो महायुति से एनसीपी अजीत पवार को निकालने के लिए सक्रिय हो गई है। हाल ही में जब देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य भाजपा के नेताओं ने अमित शाह के पास दिल्ली जाकर हार के कारणों पर चर्चा की तो उसमें अमित शाह ने फडणवीस को फ्री हैंड देने की बात कही। इस पर फडणवीस ने सुझाव दिया कि एनसीपी अजीत पवार से लोकसभा चुनाव में कोई फायदा नहीं हुआ। अब वो गठबंधन के लिए बोझ बन गए हैं। विधानसभा चुनाव में फिर वो ज्यादा टिकटों की मांग करेंगे। समस्या और बढ़ेगी। 
ताजा ख़बरें
अमित शाह से फडणवीस को फ्री हैंड मिलने के बाद अचानक ही आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर और पॉन्चजन्य में लेख आया कि अजीत पवार अब महायुति पर बोझ हैं। भाजपा को उनसे छुटकारा पा लेना चाहिए। सूत्रों का कहना है कि फडणवीस ने अजीत पवार को बाहर करने के लिए एकनाथ शिंदे को विश्वास में ले लिया है और शिंदे गुट भी चाहता है कि एनसीपी अजीत पवार को बाहर कर दिया जाए। आरएसएस के मुखपत्र में छपे लेख का अजीत पवार गुट की ओर से भारी विरोध जताया गया। लेकिन उस पर फडणवीस और शिंदे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही अजीत पवार को मनाने का प्रयास किया।
इसी घटनाक्रम के बीच एनसीपी अजीत पवार के एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता अमोल मितकारी का बयान आ गया, जिससे संकेत मिलता है कि अजीत पवार अब नए गठबंधन की तलाश में है। यह तय है कि वो विधानसभा चुनाव महायुति में रहकर नहीं लड़ेंगे। सूत्रों ने कहा कि अजीत पवार ने जब वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रकाश अंबेडकर से गठबंधन की बातचीत चलाई तो अंबेडकर ने कहा कि आप पहले भाजपा से नाता तोड़िए तब कोई बात होगी।
हालांकि मितकारी ने कहा कि महायुति के रूप में एक साथ चुनाव लड़ने की कोशिश जारी है। लेकिन सभी दल अलग-अलग भी लड़ सकते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि हालांकि, एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में, मुझे लगता है कि अगर प्रकाश अंबेडकर, जो एक बड़े नेता हैं, अजीत दादा के साथ आते हैं, तो महाराष्ट्र में समीकरण बदल जाएंगे। लेकिन यह मेरी इच्छा है।
मितकारी के बयान के बाद  वीबीए के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष राखताई ठाकुर ने कहा, "अजीत पवार का समूह तब तक हमारे साथ आने के बारे में सोचे भी नहीं, जब तक वह बीजेपी गठबंधन से बाहर नहीं निकल जाता।"

अजीत पवार पछता रहे

जून-जुलाई 2023 में, अजीत पवार ने अपने गुरु और चाचा शरद पवार के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में भाजपा के देवेंद्र फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री बनने के लिए एनडीए खेमे में शामिल हो गए। इसी वजह से जून-जुलाई 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए की महाराष्ट्र सरकार को गिरा दिया गया था। शिंदे और अजीत पवार के पीछे भाजपा और देवेंद्र फडणवीस की ताकत थी। दोनों ही मूल पार्टियां शिंदे और पवार की वजह से बंट गई। चुनाव आयोग ने अपने विवादित फैसलों में दोनों पार्टियों के मूल चुनाव चिह्न और झंडा शिंदे और अजीत पवार को आवंटित कर दिया। लोकसभा चुनाव में भाजपा, अजीत पवार और शिंदे गुट मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन सिर्फ 13 सीटों पर सिमट गए। जिसमें भाजपा को 9 सीटें मिलीं। जबकि 2019 में उसे 23 सीटें मिली थीं। एमवीए को इस बार लोकसभा की 30 सीटें मिलीं।  
महाराष्ट्र से और खबरें
अजीत पवार के कई विधायक अब उनका साथ छोड़कर शरद पवार की एनसीपी में जाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि कुछ विधायकों को लिया भी जा सकता है। लेकिन राजनीति के इस खेल में अजीत पवार अब अकेले होते जा रहे हैं। चाचा ने उन्हें वापस लेने से मना कर दिया क्योंकि अब उन पर भरोसा नहीं रहा। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव में अजीत पवार की रही सही साख और भी खत्म होने वाली है। जिस भाजपा के कहने पर उन्होंने एनसीपी को तोड़ा था, वो भी अब उनका साथ छोड़ रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें