महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाला कुनबा महायुति बिखरने के कगार पर पहुंच गया है। अजीत पवार वाली एनसीपी के एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता अमोल मितकारी का कहना है कि अगला राज्य विधानसभा चुनाव महायुति के दल अलग-अलग लड़ सकते हैं। साथ ही उन्होंने प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी से गठबंधन का संकेत दिया है।
महाराष्ट्रः महायुति बिखरने के कगार पर, क्या अजीत पवार वीबीए से गठबंधन करेंगे?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए समीकरण बन रहे हैं। भाजपा ने महायुति से एनसीपी अजीत पवार को बाहर करने के लिए पूरा दबाव बना दिया है। हालात को भांपकर अजीत पवार वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) से गठबंधन का रास्ता तलाश रहे हैं। लेकिन वीबीए ने शर्त रख दी है। जानिए क्या शर्त है और अजीत पवार को भाजपा ने किन हालात में पहुंचा दिया है।
