महाराष्ट्र के चुनावों में इस बार एक मुद्दा जोर-शोर से चर्चा में है और वह है 'प्रॉक्सी' यानी 'परोक्ष' प्रचार का। इसको लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी तक को शिकायत कर इसे रुकवाने की माँग की गयी है। यह ‘प्रॉक्सी’ प्रचार का मामला जुड़ा है महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की सभाओं से, जो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह के ख़िलाफ़ प्रदेश भर में कर रहे हैं। राज ठाकरे की इन सभाओं में जमकर युवा वर्ग उमड़ रहा है। अपनी इन सभाओं में वह नरेन्द्र मोदी के उन वीडियो को दिखाते हैं जो मोदी आतंकवाद, नोटबंदी, सैनिकों, देश की सुरक्षा, विकास आदि को लेकर पिछले लोकसभा चुनाव से पहले बोलते थे। दरअसल, यह नरेंद्र मोदी के भाषणों का 'फैक्ट चेक' जैसा है।
चुनावों में क्या पहली बार हो रहा है प्रॉक्सी प्रचार?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

महाराष्ट्र के चुनावों में इस बार एक मुद्दा जोर-शोर से चर्चा में है और वह है प्रॉक्सी (परोक्ष) प्रचार का। इसको लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी तक को शिकायत कर इसे रुकवाने की माँग की गयी है।