महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने आखिरकार वित्त विभाग की कड़ी आपत्तियों के बाद राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता वाले एक सार्वजनिक ट्रस्ट को नागपुर में 5 हेक्टेयर भूमि (12.35 एकड़) "सीधे आवंटन" के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार के पास वित्त मंत्रालय है। हालांकि भाजपा अध्यक्ष के ट्रस्ट को सीधे जमीन देने का प्रस्ताव राजस्व मंत्रालय ने किया था। लेकिन अजित पवार के आगे भाजपाई कोटे से राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल की कुछ भी नहीं चल सकी। पाटिल ही जमीन दिलाने के लिए मेहनत कर रहे थे।