महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा है कि लोग केंद्र सरकार की स्वास्थ्य टीम के एक अनुमान को लेकर परेशान न हों। इस अनुमान में कहा गया था कि मुंबई में 30 अप्रैल तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 42,604 और 15 मई तक 6.5 लाख मामले सामने आ सकते हैं।
मुंबई में 6.5 लाख लोगों के कोरोना संक्रमित होने के केंद्र के अनुमान से परेशान न हों: टोपे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 23 Apr, 2020
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य टीम के एक अनुमान में कहा गया था कि मुंबई में 15 मई तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 6.5 लाख मामले सामने आ सकते हैं।

टोपे ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के हॉट स्पॉट घटते जा रहे हैं और अब इनकी संख्या 14 से घटकर 5 हो गयी है। उन्होंने बताया कि ये 5 हॉट स्पॉट, मुंबई, मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, नागपुर और नासिक हैं।