महाराष्ट्र में बीजेपी के राज्यसभा सांसद उदयनराजे भोंसले ने पिछले दो हफ्तों से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सांसद ने छत्रपति शिवाजी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कोश्यारी के खिलाफ रायगढ़ में रैली निकालकर प्रदर्शन किया और उनका इस्तीफा मांगा। 3 दिसंबर को उन्होंने कहा कि वो चुप नहीं बैठेंगे, कोश्यारी को जाना होगा। अभी पिछले शुक्रवार यानी 9 दिसंबर को उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अलग-अलग ज्ञापन देकर कोश्यारी को हटाने की मांग की। यह छोटी घटना नहीं है।
कोश्यारी के खिलाफ बीजेपी सांसद की बयानबाजी का क्या है अर्थ
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी के राज्यसभा सांसद उदयनराजे भोंसले भी महाराष्ट्र के गवर्नर कोश्यारी का इस्तीफा मांग रहे हैं। आमतौर पर कोई और होता तो बीजेपी अब तक उस पर एक्शन ले लेती। लेकिन लगता यही है कि भोंसले को आगे कर अब बीजेपी भी कोश्यारी से छुटकारा चाहती है। महाराष्ट्र में गवर्नर की कुर्सी का मामला रोचक दौर में पहुंच गया है। आज की तारीख में हर पार्टी कोश्यारी का इस्तीफा चाहती है। पढ़िए पूरा विश्लेषणः
