महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम हर पल बदल रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बातचीत के लिये राजभवन बुलाया है। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं को सरकार के गठन के लिये ही बुलाया गया है। मलिक ने कहा कि हम सरकार गठन के बारे में कांग्रेस से चर्चा करके कोई फ़ैसला लेंगे।
एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा कि सोमवार शाम को 8:30 बजे उनके पास राज्यपाल की ओर से फ़ोन आया और उन्होंने मिलने के लिये बुलाया। पवार ने पार्टी नेताओं छगन भुजबल, जयंत पाटिल और अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाक़ात की।
दूसरी ओर, महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सोमवार को दिन भर चली माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने पर अपना रुख साफ़ नहीं किया है। सोमवार सुबह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई थी और उसके बाद शाम को 4 बजे महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी आलाकमान ने बैठक की थी। राज्य में सरकार गठन को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से बात हुई है। लेकिन शिवसेना को समर्थन देने को लेकर कांग्रेस कोई फ़ैसला नहीं कर सकी।
सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी मुंबई में पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों से राजनीतिक हालात पर चर्चा की और शरद पवार की उद्धव ठाकरे से भी मुलाक़ात हुई। लेकिन सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो सकी।
अपनी राय बतायें