महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम हर पल बदल रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बातचीत के लिये राजभवन बुलाया है। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं को सरकार के गठन के लिये ही बुलाया गया है। मलिक ने कहा कि हम सरकार गठन के बारे में कांग्रेस से चर्चा करके कोई फ़ैसला लेंगे।