महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने के कारण बीजेपी को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित तो किया है लेकिन सवाल यह है कि क्या बीजेपी सरकार बना पाएगी? चुनाव नतीजे आने के बाद से ही चले राजनीतिक घमासान में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के मुद्दे पर टस से मस नहीं हुई। दूसरी ओर, बीजेपी भी अड़ी रही और नतीजतन अभी तक राज्य में सरकार का गठन नहीं हो सका है।