महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद से ही केंद्र की मोदी सरकार, राज्यपाल और बीजेपी के हमले झेल रहे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तगड़ा पलटवार किया है। उद्धव ने फ़ैसला लिया है कि अब सीबीआई को किसी भी मामले में जांच करने से पहले राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी। आमतौर पर सीबीआई को राज्य सरकारों से इस तरह की अनुमति की ज़रूरत नहीं होती है। उद्धव से पहले ऐसा ही फ़ैसला ममता बनर्जी भी कर चुकी हैं। उससे पहले राजस्थान सरकार ने भी ऐसा ही फ़ैसला लिया था।