महाराष्ट्र की सियासत एनसीपी ने बुधवार को भी गरमाए रखी। पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष पाने के लिए कई गुट सक्रिय हैं। शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को चाहते हैं लेकिन अजित पवार से खतरा है। दूसरी तरह छगन भुजबल जैसे नेता अजित पवार का समर्थन कर रहे हैं। इस बीच एनसीपी के एक कद्दावर नेता ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया लेकिन सारा मामला इस बात पर केंद्रित हो गया है कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर अगली दावेदारी किसकी है।