महाराष्ट्र में सत्ता उसके हाथ लगेगी जो कानूनी रूप से मजबूत होगा। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने उद्धव ठाकरे के दो फैसलों पर मुहर लगा दी है। समझा जाता है कि बागी नेता एकनाथ शिंदे अब मुंबई आकर बीजेपी की मदद से राज्यपाल के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।  महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने अजय चौधरी को विधानसभा में अपने विधायक दल के प्रमुख के रूप में नियुक्त करने के लिए शिवसेना के आवेदन को मंजूरी दे दी ही। उन्होंने सुनील प्रभु को शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में भी मंजूरी दे दी है।