मुंबई में जिस दिन कोरोना के 2510 मामले आए उस दिन महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के एक सदस्य ने कहा है कि मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।
शहर में संक्रमण के मामलों में तेज़ी आने पर महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने चिंता जताई है। इंडिया टुडे से एक सवाल के जवाब में डॉ. शशांक जोशी ने बुधवार को कहा, 'चिंता और सावधानी बरतनी चाहिए, लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है। मामले चार दिन में दोगुने हो रहे हैं और सभी मामले हल्के हैं। अस्पताल का बुनियादी ढांचा कम नहीं पड़ा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम आशा करते हैं कि ओमिक्रॉन पूरी तरह से डेल्टा की जगह ले लेगा जो कि मामूली बीमारी का कारण बनता है। संख्या बहुत बड़ी है लेकिन हम अभी भी इससे निपट सकते हैं। मामलों में वृद्धि ओमिक्रॉन की वजह से है। जीनोम सिक्वेंसिंग 80% मामलों में ओमिक्रॉन दिखाएगा। यह निश्चित रूप से डेल्टा नहीं है। मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है।'
महाराष्ट्र उन कई राज्यों में शामिल है, जहाँ बुधवार को कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई। मुंबई में 2,510 मामले दर्ज किए गए। पूरे राज्य में 3,900 केस आए। इसमें से 85 में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई।
महाराष्ट्र में अब तक कुल 252 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इससे ज़्यादा नये वैरिएंट के मामले दिल्ली में आए हैं। दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 263 मामले सामने आए हैं। गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले आए हैं।
अब तक कुल 22 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में नये वैरिएंट के मामले आ चुके हैं। पूरे देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 961 हो गए हैं। 961 मामलों में से 320 ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा है कि 24 घंटे में 13,154 केस आए हैं, जबकि मंगलवार को 6,358 केस आए थे। यानी दो दिन में ही दोगुने से ज़्यादा केस आ गए।
अपनी राय बतायें