ये पेट्रोल कहीं आग न लगा दे! इसकी क़ीमतें ही कुछ इस तरह बढ़ रही हैं! अब महाराष्ट्र कांग्रेस की ताज़ा धमकी को ही लीजिए। कांग्रेस की आपत्ति है कि पेट्रोल की क़ीमतें रिकॉर्ड बढ़ीं, 100 रुपये से ऊपर जा पहुँचा तो अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं ने इस पर ट्वीट क्यों नहीं किया? उसकी आपत्ति ज़्यादा इस बात को लेकर है कि जब केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी तो इन्हीं अभिनेताओं ने बार-बार ट्वीट किए थे तो अब चुप्पी क्यों?