महाराष्ट्र में कांग्रेस की शिकायत है कि शिवसेना उसके साथ गठबंधन के साथी के तौर पर पेश नहीं आ रही है। कांग्रेस नेता और बीएमसी में प्रतिपक्ष के नेता रवि राजा ने इस मुद्दे को महाराष्ट्र कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा जैसे शीर्ष नेताओं के सामने उठाया तो देवड़ा ने भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने इस मुद्दे को रखने की बात कही।
शिवसेना गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही: महाराष्ट्र कांग्रेस
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Jun, 2022
मुंबई में बीएमसी के चुनाव में क्या शिवसेना और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं है? आख़िर कांग्रेस क्यों शिवसेना को गठबंधन का धर्म याद दिला रही है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने इस मुद्दे को आलाकमान के सामने उठाने की बात तो कही ही, साथ में उन्होंने ट्वीट कर सोनिया और राहुल को टैग भी किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है, 'एमवीए सहयोगी होने के बावजूद बीएमसी के वार्ड आरक्षण का सबसे बड़ा नुक़सान कांग्रेस को हो रहा है। राजनीतिक गठबंधन एकतरफ़ा नहीं हो सकते। मैं इस मुद्दे को अपने नगर पार्षदों की ओर से पार्टी के नेतृत्व के सामने उठाऊंगा।'