loader
देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र सीएम कौन? भाजपा को बिहार फॉर्मूला नामंजूर

महायुति गठबंधन के भीतर इस बात पर गहन बातचीत के बीच कि महाराष्ट्र में शीर्ष पद कौन लेगा - देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे - भारतीय जनता पार्टी ने संकेत दिया कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए बिहार फॉर्मूले को दोहराने का कोई सवाल ही नहीं है। मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवैधानिक बाध्यता के तहत इस्तीफा दे दिया, लेकिन सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार रहा।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, ''सबसे पहली बात, नीतीश कुमार को सीएम बनाने की घोषणा चुनाव से पहले की गई थी।महाराष्ट्र में, शिवसेना से ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई गई थी। दूसरे, हमने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन किया ताकि भाजपा राज्य में पैठ बना सके, जो नहीं हुआ। इसलिए महाराष्ट्र में इसे दोहराने का कोई सवाल ही नहीं है।”

ताजा ख़बरें

प्रेम शुक्ला ने बताया कि बिहार के लिए लागू मॉडल महाराष्ट्र के लिए सही नहीं है। शुक्ला ने कहा- “महाराष्ट्र में, ऐसी प्रतिबद्धता का कोई कारण नहीं है क्योंकि हमारे पास एक मजबूत संगठनात्मक आधार और नेतृत्व है। सबसे बड़ी बात यह है कि पार्टी ने चुनाव के बाद कभी भी एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखने की कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई। इसके विपरीत, शीर्ष नेतृत्व ने पूरे चुनाव के दौरान कहा कि सीएम पर फैसला चुनावी नतीजों के आधार पर होगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के चुनाव समन्वयक रावसाहेब दानवे ने कुछ सेना नेताओं के दावों का खंडन किया कि शिंदे को चुनाव से पहले शीर्ष पद का वादा किया गया था। दानवे ने कहा- “सीएम चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो पार्टियों ने पहले ही अपने विधायक नेताओं की नियुक्ति कर दी है और भाजपा जल्द ही एक को चुनेगी।''

कुछ भाजपा नेताओं ने कहा कि शिंदे पर इस पद पर दावा करने के लिए शिवसेना नेताओं का दबाव केंद्रीय नेतृत्व को पसंद नहीं आया। यह बात पार्टी को बता दी गई, जिसके बाद मंगलवार सुबह वर्षा भवन में सेना नेताओं द्वारा आयोजित शक्ति प्रदर्शन रद्द कर दिया गया। सेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''भाजपा ने शिंदे को बता दिया है कि सीएम का पद पार्टी के पास रहेगा।''

इससे पहले एकनाथ शिंदे, पिछली सरकार में दो उपमुख्यमंत्रियों, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले, जिन्होंने शिवसेना नेता को नए मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक कार्यवाहक सीएम में बने रहने के लिए कहा।

शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ शिंदे, फडणवीस और अजित पवार की चर्चा के बाद मुख्यमंत्री की स्थिति के बारे में स्पष्टता बुधवार को सामने आ जाएगी। 

महाराष्ट्र से और खबरें
उधर, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने नई दिल्ली में कहा कि भाजपा ने फडणवीस को तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त करने का फैसला किया है, हालांकि पार्टी ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है। भाजपा के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर इस बात पर जोर दिया कि जब तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा तय नहीं हो जाता, पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा करने में जल्दबाजी नहीं करेगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें