महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस या फिर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे? यह सवाल इसलिए कि 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 132 सीटें मिली हैं और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए। यानी बीजेपी के पास बहुमत से 13 सीटें कम हैं। एकनाथ शिंदे सरकार की योजनाओं के दम पर चुनाव लड़ा गया तो शिंदे खेमे का दावा भी मज़बूत है। गठबंधन धर्म निभाने की याद भी दिलाई जा रही है। लेकिन शिंदे की शिवसेना के पास सिर्फ़ 57 सीटें हैं। तो सवाल है कि 130 से ज़्यादा सीटों वाला नेता सीएम बनेगा या फिर 57 सीटों वाला नेता? यानी सवाल है कि सीएम के लिए सबसे बड़े दल के नेता और 'गठबंधन धर्म' के नेता में से किसे चुना जाएगा?