महाराष्ट्र में शिवसेना में दो खेमे होने के बाद भी उद्धव ठाकरे गुट की पकड़ क्या मज़बूत हो रही है? या फिर तय समय से पहले चुनाव करने से बीजेपी को कुछ ज़्यादा ही फायदा होगा? ये सवाल इसलिए कि मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई राज्य में समय से पहले चुनाव कराना चाहती है और इसके लिए उसने केंद्रीय नेतृत्व को इस बात से अवगत कराया है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कराने पर विचार कर रहा है। वैसे तय समय के अनुसार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर 2024 में होना है।