महाराष्ट्र में शिवसेना में दो खेमे होने के बाद भी उद्धव ठाकरे गुट की पकड़ क्या मज़बूत हो रही है? या फिर तय समय से पहले चुनाव करने से बीजेपी को कुछ ज़्यादा ही फायदा होगा? ये सवाल इसलिए कि मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई राज्य में समय से पहले चुनाव कराना चाहती है और इसके लिए उसने केंद्रीय नेतृत्व को इस बात से अवगत कराया है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कराने पर विचार कर रहा है। वैसे तय समय के अनुसार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर 2024 में होना है।
महाराष्ट्र बीजेपी विधानसभा चुनाव समय से पहले लोकसभा के साथ क्यों चाहती है?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 22 Mar, 2023
महाराष्ट्र में क्या समय से पहले विधानसभा चुनाव होगा? आख़िर ऐसी रिपोर्टं क्यों आ रही हैं कि राज्य में बीजेपी इकाई समय से पहले चुनाव कराना चाहती है? आख़िर वजह क्या है?

यह संभावना इस बात से भी सामने आ रही है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2023-24 के लिए सभी को खुश करने वाला बजट पेश किया है। माना जा रहा है कि राज्य में पार्टी के थिंक टैंक का मानना है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर लोगों में फील-गुड-फैक्टर वाला संदेश जाने में कुछ समय लग सकता है और ऐसा अक्टूबर 2024 तक होने में संदेह है।