सत्ता समीकरण के खेल में अपने ही साथी के हाथों हारी बीजेपी के नेता भले ही बार-बार यह बात दोहरा रहे हैं कि कुछ ही दिनों में प्रदेश की सत्ता फिर से उनके पास आ जाएगी लेकिन इसके उलट उनकी पार्टी में कुछ और भी हो रहा है। पार्टी के कुछ नेता बग़ावत के मूड में हैं और वे जल्दी ही पाला बदलने वाले हैं। इसमें सबसे पहला नाम विपक्ष के पूर्व नेता एकनाथ खडसे का है। खडसे मंगलवार रात को नागपुर पहुंचे, जहां विधानसभा का अधिवेशन चल रहा है। खडसे की एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात होगी।
महाराष्ट्र: बीजेपी को झटका, एनसीपी में जाने की तैयारी में खडसे!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 18 Dec, 2019

महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता एकनाथ खडसे पार्टी का दामन छोड़ने वाले हैं। पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने बग़ावती तेवर अख्तियार किये हुए हैं।
इस बात की ख़बरें गर्म हैं कि खडसे इस माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही एनसीपी में शामिल हो जाएंगे। खडसे इससे पहले भी इन दोनों नेताओं से मिल चुके हैं। पवार से उन्होंने दिल्ली जाकर मुलाक़ात की थी और इसके बाद बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर जब पंकजा मुंडे ने कार्यक्रम आयोजित किया था तो उन्होंने प्रदेश बीजेपी के नेताओं पर जमकर हमले किए थे।