ओबीसी आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को शिव सेना और बीजेपी के विधायकों में हुई धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी के 12 विधायकों को विधानसभा उपाध्यक्ष ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। इस दौरान ये सभी 12 विधायक विधानसभा की कार्यवाही में 1 साल तक भाग नहीं ले पाएंगे।
महाराष्ट्र: ओबीसी आरक्षण पर हंगामा, बीजेपी के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 5 Jul, 2021

महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को शिव सेना और बीजेपी के विधायकों में हुई धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी के 12 विधायकों को विधानसभा उपाध्यक्ष ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया है।
दो दिन के मानसून सत्र में ओबीसी आरक्षण पर चल रही बहस के दौरान बीजेपी और शिव सेना के विधायक सदन के भीतर ही भिड़ गए और आपस में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे। बीजेपी ने अपने विधायकों पर की गयी कार्रवाई को एकतरफा कार्रवाई बताया है।
जिन विधायकों को सस्पेंड किया गया है उनमें संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, पराग आलवणी, राम सातपुते, हरीश पिंगले, अतुल भातखलकर, जयकुमार रावल, नारायण कुचे, बंटी भांगडिया और योगेश सागर हैं।