महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा की जाने वाली किसी भी संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अदालत से मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके ख़िलाफ़ चल रही जाँच में किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। प्रवर्तन निदेशालय ने देशमुख को शनिवार को नोटिस जारी कर उन्हें 5 जुलाई यानी सोमवार को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। ईडी देशमुख को तीन बार पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है लेकिन देशमुख अपनी सेहत का हवाला देकर बचते रहे हैं।
अनिल देशमुख पहुँचे सुप्रीम कोर्ट, फिर ईडी में पेश नहीं हुए
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 23 Aug, 2021

प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल देशमुख को शनिवार को नोटिस जारी कर उन्हें 5 जुलाई यानी सोमवार को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
लगातार तीसरी बार ईडी द्वारा समन भेजने के बाद अनिल देशमुख ईडी द्वारा किसी भी कार्रवाई से संरक्षण प्राप्त करने के लिए रविवार को सुप्रीम कोर्ट पहुँचे।