महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की है तब से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी उथल-पुथल का दौर तेज़ हो गया है। इस समय सरकार भले ही महा विकास अघाड़ी की है, लेकिन चर्चा बीजेपी और शिवसेना की होती है। पिछले काफ़ी दिनों से बीजेपी और शिवसेना के नेताओं के बयानों से ऐसा लग रहा है कि दो पुराने साथी फिर एक-दूसरे के क़रीब आ रहे हैं। शिवसेना नेता संजय राउत जहाँ प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ कर चुके हैं वही अब बीजेपी के नेता भी शिवसेना पर सीधा हमला करने से बच रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तो अब यह भी कह दिया है कि शिवसेना से हमारे मतभेद हो सकते हैं लेकिन शिवसेना हमारी दुश्मन बिल्कुल भी नहीं है। फडणवीस के इस बयान के बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाज़ार तेज़ हो गया है।