महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री और एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को पुणे के भोसरी में कथित ज़मीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने खडसे से 9 घंटे से भी ज़्यादा पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि खडसे के जवाबों से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं। इससे पहले ईडी ने बुधवार को खडसे को समन जारी कर गुरुवार को पेश होने को कहा था। ईडी अधिकारियों ने इसी मामले में खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था।
एनसीपी नेता एकनाथ खडसे से ईडी की 9 घंटे पूछताछ क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 9 Jul, 2021

एनसीपी नेता एकनाथ खडसे से पुणे के भोसरी में ज़मीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 9 घंटे से भी ज़्यादा पूछताछ की।
ईडी दफ़्तर पहुँचने के बाद खडसे ने कहा, कि जाँच में वह पूरा सहयोग करेंगे। खडसे ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि क्या हो रहा है, हर कोई जानता है कि यह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि इस मामले की पहले ही 5 बार जाँच हो चुकी है, अब फिर से की जा रही है। खडसे ने दावा किया कि महाराष्ट्र का एंटी करप्शन विभाग पहले ही उन्हें क्लीनचिट दे चुका है। खडसे ने आरोप लगाया है कि जबसे उन्होंने बीजेपी छोड़कर एनसीपी ज्वाइन की है, तब से उन्हें फँसाने का प्रयास किया जा रहा है।