महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में तीनों पार्टियों के नेताओं में बयानबाज़ी का दौर जारी है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले सरकार के नेताओं पर कोई भी हमला करने से नहीं चूकते हैं। नाना पटोले ने अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम अजित पवार पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है। पटोले का आरोप है कि सीएम उद्धव ठाकरे और अजित पवार उनका पीछा कराते हैं। पटोले के इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की हलचल और तेज़ हो सकती है। इससे पहले एनसीपी मुखिया शरद पवार भी नाना पटोले द्वारा बार-बार की जा रही बयानबाज़ी पर उन्हें छोटा नेता बता चुके हैं।
नाना पटोले का आरोप- महाराष्ट्र सरकार करा रही है उनकी जासूसी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 12 Jul, 2021

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम अजित पवार पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है। पटोले का आरोप है कि सीएम उद्धव ठाकरे और अजित पवार उनका पीछा कराते हैं।