सीट बँटवारे की घोषणा कई दिन पहले ही कर दी गई, चुनाव के लिए नामांकन की तारीख़ ख़त्म भी हो गई और अभी तक साफ़ नहीं है कि कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। है न अजीबोगरीब स्थिति!
नामांकन की तारीख़ ख़त्म फिर भी महायुति, एमवीए में सीटों पर भ्रम क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Oct, 2024
महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की समय सीमा ख़त्म हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र में लगभग 15 सीटों पर कोई स्पष्टता नहीं है कि महायुति और एमवीए में से किस दल के प्रत्याशी को टिकट दिया गया है।

दरअसल, यह स्थिति महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर है। महायुति और एमवीए दोनों ही गठबंधनों में स्थिति साफ़ नहीं है कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, जबकि राज्य में चुनाव के लिए मंगलवार का दिन नामांकन का आख़िरी दिन था। भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन महायुति और कांग्रेस शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी के गठबंधन एमवीए दोनों ही गठबंधनों में सीटों को लेकर उलझन की ख़बरें हैं।