महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव इस बार 21 अक्टूबर को होंगे और मतों की ग़िनती 24 अक्टूबर को होगी। प्रदेश में चुनाव की प्रक्रिया 27 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। इस बार के चुनाव की ख़ास बात यह है कि प्रदेश में एक ही दिन सभी सीटों पर मतदान होने वाला है। सामान्यतः प्रदेश में विधानसभा के चुनाव दो चरणों में होते थे। एक चरण में चुनाव कराने को भी एक राजनीतिक दांव के रूप में देखा जा रहा है।