लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह खबरें आम हैं कि अजीत पवार खेमे के एक दर्जन से अधिक विधायक पार्टी के संस्थापक शरद पवार के संपर्क में हैं और एनसीपी (शरद पवार) में लौट सकते हैं। हालांकि, एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे ने इन खबरों को बेबुनियाद अफवाह बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी विधायक अजित पवार के साथ एकजुट हैं और चुनाव के दौरान ऐसी गलत सूचना भी फैलाई गई थी।
तटकरे ने अजीत पवार कोर ग्रुप की बैठक खत्म होने के बाद कहा, ''जानबूझकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि हमारे विधायक शरद पवार गुट के संपर्क में हैं... हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं और हम एक टीम हैं। ऐसी अफवाहें और फर्जी वीडियो चुनाव के दौरान भी प्रसारित किए जा रहे थे।”
तटकरे का बयान हाल के लोकसभा चुनावों में अजीत पवार गुट के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एक कोर समूह की बैठक के बाद आया। , जहां अजीत पवार के गुट ने जिन चार सीटों पर चुनाव लड़ा था उनमें से सिर्फ एक सीट हासिल हुई है। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और धनंजय मुंडे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और मंत्री दक्षिण मुंबई में डिप्टी सीएम के आधिकारिक आवास 'देवगिरी' में हुई बैठक में शामिल थे।
कहानी कोर ग्रुप की बैठक तक सीमित नहीं है। अजीत पवार गुट ने देर शाम विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी विधायकों की हाजिरी अनिवार्य की गई है। इस बैठक के जरिए अजीत पवार अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं।
एनडीए ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन, जिसमें शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल है, ने 30 सीटें हासिल कीं। अजीत पवार की पार्टी ने राज्य में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और केवल एक - रायगढ़ सीट पर जीत हासिल की।
अपनी राय बतायें