लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह खबरें आम हैं कि अजीत पवार खेमे के एक दर्जन से अधिक विधायक पार्टी के संस्थापक शरद पवार के संपर्क में हैं और एनसीपी (शरद पवार) में लौट सकते हैं। हालांकि, एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे ने इन खबरों को बेबुनियाद अफवाह बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी विधायक अजित पवार के साथ एकजुट हैं और चुनाव के दौरान ऐसी गलत सूचना भी फैलाई गई थी।
महाराष्ट्रः संकट में अजीत पवार की पार्टी, लेकिन उद्धव की चर्चा ज्यादा क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में भारी राजनीतिक उथल पुथल का दौर देखा जा रहा है। अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी डूबने के कगार पर पहुंच गई है। उसके अधिकांश विधायक शरद पवार खेमे में जाने के लिए हाथ पैर मार रहे हैं। दूसरी खबर मीडिया का एक विशेष वर्ग यह चला रहा है कि भाजपा ने उद्धव ठाकरे से संपर्क कर उनसे एनडीए में शामिल होने को कहा है। लेकिन इसकी पुष्टि किसी भी तरफ से नहीं की गई। महाराष्ट्र के रोचक घटनाक्रम को जानिएः
