क्या महाराष्ट्र में शरद पवार घराने में एक बार फिर से चर्चाओं में आयी खटपट प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरण की आहट है? क्या अजीत पवार महाविकास आघाडी की गठबंधन सरकार में असंतुष्ट हैं? अजीत पवार फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर कोई समीकरण बनाने की कवायद में जुटे हैं? क्या बीजेपी एक बार फिर उन पर विश्वास कर महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन का कोई नया दाव चलेगी?
महाराष्ट्र : क्या अजीत पवार बीजेपी के साथ फिर कोई गोटी फिट कर रहे हैं?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 19 Aug, 2020

अजीत पवार फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर कोई समीकरण बनाने की कवायद में जुटे हैं?