पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव के बाद अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री देवराज अर्स! कांग्रेस क्या अब अपने पुराने योद्धाओं की विरासत को भुनाने की रणनीति पर चल रही है? जिस तरह 15 अगस्त को कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर 'धरोहर और विरासत' के नाम से कैम्पेन चलाया यह इस बात का संकेत दे रहा है कि पार्टी अब अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए पुराने क्षत्रपों का सहारा ले रही है।