केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी नीलम राणे और बेटे नितेश राणे के ख़िलाफ़ पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। दिवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से कुछ साल पहले लिए गए कर्ज की अदायगी न करने पर अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल का कहना है कि केंद्र सरकार से इजाज़त मिलने के बाद ही पुणे की अदालत ने नीलम राणे और नितेश राणे के ख़िलाफ़ यह सर्कुलर जारी किया है।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी, बेटे के ख़िलाफ़ लुकआउट सर्कुलर
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 10 Sep, 2021

पुणे क्राइम ब्रांच ने कहा है कि करोड़ों रुपये कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से नीलम राणे और नितेश राणे के ख़िलाफ़ तीन सितंबर को अदालत के आदेश के बाद लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।
मुंबई की आर्टलाइन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने दिवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड यानी डीएचएफएल से 25 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। जिस समय कंपनी ने कर्ज लिया था उस समय केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी नीलम राणे आर्टलाइन प्रॉपर्टीज कंपनी की सह-आवेदक थी। डीएचएफएल का कहना था कि आर्टलाइन ने 25 करोड़ रुपये का कर्ज तो ले लिया लेकिन उसको चुकाया नहीं। बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी राणे परिवार ने डीएचएफएल से लिये कर्ज को नहीं चुकाया।