केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी नीलम राणे और बेटे नितेश राणे के ख़िलाफ़ पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। दिवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से कुछ साल पहले लिए गए कर्ज की अदायगी न करने पर अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल का कहना है कि केंद्र सरकार से इजाज़त मिलने के बाद ही पुणे की अदालत ने नीलम राणे और नितेश राणे के ख़िलाफ़ यह सर्कुलर जारी किया है।