मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह और पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को लेकर एनआईए ने बहुत बड़ा खुलासा किया है।
मनसुख हिरेन की हत्या के बाद प्रदीप शर्मा ने की थी परमबीर सिंह से मुलाक़ात-एनआईए
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 9 Sep, 2021

एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि जिस दिन मनसुख हिरेन की हत्या हुई थी, उसी दिन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने तत्कालीन कमिश्नर परमबीर सिंह से मुलाक़ात की थी।
एंटीलिया विस्फ़ोटक केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस में एनआईए द्वारा दायर की गयी चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि जिस दिन मनसुख हिरेन की लाश बरामद हुई थी, उस दिन प्रदीप शर्मा ने मुंबई पुलिस के तत्कालीन कमिश्नर परमबीर सिंह से उनके केबिन में मुलाकात की थी।
ऐसे में अब परमबीर सिंह पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मनसुख की हत्या के एक दिन बाद प्रदीप शर्मा ने परमबीर से क्यों मुलाक़ात की थी।
इस बात का खुलासा मुंबई पुलिस के एसीपी नितिन अलखनूरे ने किया है जो एक समय एंटीलिया मामले की जाँच कर रहे थे।