महाराष्ट्र की 11 सीटों में पश्चिमी महाराष्ट्र से सात, कोंकण और मराठवाड़ा से दो-दो सीटों पर मतदान 7 मई को होगा। ये तीनों इलाके राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। दोनों गठबंधनों यानी महायुति और एमवीए यहां अपनी-अपनी पकड़ का दावा करते रहे हैं। एमवीए इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, जबकि महायुति एनडीए गठबंधन का हिस्सा है।