शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर भड़क गया है। सोमैया ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को माफिया सीएम कहा था। एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना में जबरदस्त टूट हुई थी और तब से शिवसेना के कई विधायक, पार्षद शिंदे गुट के साथ आ चुके हैं लेकिन वे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर व्यक्तिगत हमलों को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं हैं।
उद्धव को माफिया सीएम बताया तो सोमैया पर भड़का शिंदे गुट
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 9 Jul, 2022
उद्धव ठाकरे पर व्यक्तिगत हमलों को शिंदे गुट के नेता बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसा संकेत उन्होंने स्पष्ट रूप से बीजेपी को दे दिया है।

हुआ यूं था कि महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता किरीट सोमैया 7 जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले थे और उन्होंने इसकी तस्वीर भी जारी की थी।
सोमैया ने एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे की जगह पर मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी थी और उद्धव ठाकरे को माफिया मुख्यमंत्री बताया था। लेकिन एकनाथ शिंदे के गुट ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है।