पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची के नाम से हिंदुस्तान में जहां-जहां कोई बेकरी या दुकान है, उस पर हिंदूवादी संगठनों या हिंदुत्ववादी राजनीति करने वाले दलों से जुड़े लोग आपत्ति जताते हैं। यूं तो रावलपिंडी, सिंधी नाम से भी भारत में कई शहरों में दुकानें हैं और दिल्ली में लाहौर अपार्टमेंट भी है लेकिन कराची शब्द को लेकर ज़्यादा विवाद देखा गया है।
शिव सेना नेता बोले- ‘कराची स्वीट्स’ नाम बदलो, पार्टी का किनारा
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
कराची को लेकर ताज़ा विवाद मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक मिठाई की दुकान के नाम को लेकर सामने आया है। इस दुकान का नाम कराची स्वीट्स है।

इसी तरह लाहौर में दिल्ली गेट है, बॉम्बे चौपाटी है और दिल्ली निहारी नाम से मिक़्स मसाला भी मिलता है। लाहौर में अमृतसरी दही भल्ले भी मिलते हैं।
दरअसल, विभाजन के बाद दोनों मुल्क़ों में जिन लोगों को इधर से उधर होना पड़ा, उन्होंने अपनी यादों को संजोते हुए अपने कारोबार का नाम अपने पुराने शहरों के नाम पर रखा। पाकिस्तान के फ़ौज़ी शासक व राष्ट्रपति रहे परवेज़ मुशर्रफ़ का जन्म दिल्ली का है तो भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी कराची में पैदा हुए हैं।