फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के इस बयान पर कि उन्हें मुंबई पुलिस से मूवी माफ़िया से भी ज़्यादा डर लगता है, महाराष्ट्र में घमासान छिड़ गया है। महाराष्ट्र सरकार बनाम कंगना रनौत की इस जंग में शुक्रवार को तब आग में घी पड़ गया जब इस लड़ाई में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के अलावा महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख भी कूद पड़े। इसके अलावा दिल्ली से बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने खुलकर कंगना के हक़ में ताल ठोकी।
कंगना-ठाकरे सरकार के बीच घमासान, अभिनेत्री बोलीं- किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Sep, 2020
फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के इस बयान पर कि उन्हें मुंबई पुलिस से मूवी माफ़िया से भी ज़्यादा डर लगता है, महाराष्ट्र में घमासान छिड़ गया है।

...बाप में हिम्मत है तो रोक ले
कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे मुंबई न आने के लिए धमका रहे हैं, इसलिए अब मैंने फ़ैसला किया है कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आऊंगी।’ कंगना ने लिखा है कि जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेंगी तो वह उस टाइम को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगी। कंगना ने एक तरह से संजय राउत को चेतावनी देते हुए लिखा कि किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।