फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के इस बयान पर कि उन्हें मुंबई पुलिस से मूवी माफ़िया से भी ज़्यादा डर लगता है, महाराष्ट्र में घमासान छिड़ गया है। महाराष्ट्र सरकार बनाम कंगना रनौत की इस जंग में शुक्रवार को तब आग में घी पड़ गया जब इस लड़ाई में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के अलावा महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख भी कूद पड़े। इसके अलावा दिल्ली से बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने खुलकर कंगना के हक़ में ताल ठोकी।