महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के साथ खुलकर जोर-आज़माइश में जुटीं फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। हालांकि अभी यह जानकारी सूत्रों के हवाले से ही है। लेकिन कंगना ने इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है।
कंगना रनौत को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, अमित शाह का जताया आभार
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Sep, 2020
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के साथ खुलकर जोर-आज़माइश में जुटीं फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। ं

कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं, वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’